अगर हम सोशल मीडिया कि बात करे तो व्हाट्सऐप एक ऐसा एप्लीकेशन है जो काफी लोगो द्वारा यूज़ किया जाता है| व्हाट्सऐप के दवारा हम किसी को मैसेज या वीडियो कॉल भी कर सकते है | लोगो दवारा पसंद किये जाने के कारण व्हाट्सऐप भी लगातार अपने प्लेटफॉर्म में बदलाव करता रहता है और अपने यूजर्स को नए-नए फीचर्स देता रहता है। अगर नए फीचर्स कि बात करे तो बीते कुछ दिनों में व्हाट्सऐप ने काफी नए फीचर्स अपने यूजर को दिए है खबरों के अनुसार आने वाले कुछ महीनो में व्हाट्सऐप के यूजर्स को और भी काफी सारे नए फीचर्स देखने को मिलेंगे|
व्हाट्सऐप हमेशा से अपने यूजर्स को नए फीचर्स देता आया है | और इस साल भी व्हाट्सऐप काफी सारे नए फीचर्स पे काम कर रहा है| खबरों के अनुसार कुछ ऐसे फीचर है जो कि अभी डेवलपमेंट मोड में है और कुछ ऐसे भी फीचर्स है जो कि टेस्टिंग फेज में है | कुछ महीनो में व्हाट्सऐप के आने वाले नए फीचर्स का लाभ एंड्रॉयड और आईओएस यूजर उठा पाएंगे| तो चलिए बताते है आपको उन 5 नए फीचर्स के बारे में |
एडिट मैसेज– जैसा के आप इस फीचर के नाम से ही समझ सकते है | अब आप व्हाट्सऐप पे भेजे हुए अपने मैसेज को एडिट भी कर पाएंगे | हालांकि ये फीचर अभी आप अपने व्हाट्सऐप पर इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे| यह फीचर अभी सिर्फ व्हाट्सऐप बीटा वर्जन पर ही काम कर रहा है।
पिनिंग मैसेज इन चैट– यह फीचर आपके ग्रुप या दोस्तों के साथ चैट में काफी काम आने वाला है | इस फीचर के द्वारा आप किसी भी ज़रूरी मैसेज को चैट या ग्रुप में पिन कर सकेंगे| जिस वजह से ज़रूरत पड़ने पर सिर्फ एक ही टैब में आप इस मैसेज को देख पाएंगे |
ऑडियो चैट– व्हाट्सऐप का ये फीचर बिलकुल नया है | व्हाट्सऐप ये फीचर ऑडियो मैसेज से बिलकुल अलग है | हालांकि ये फीचर अभी सिर्फ व्हाट्सऐप बीटा वर्जन में ही आपको देखने मिलेगा |
व्यू वन्स ऑडियो– इस नए फीचर के दवारा आपके भेजे गए ऑडियो को दूसरा व्यक्ति सिर्फ एक बार ही सुन पायेगा जिसके बाद वो ऑडियो डिलीट हो जाएगी।